YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रचनात्मक बदलावों को कभी आराम नहीं करना चाहिए -बालीवुड के बिग बी ने टिवटर पर कहा

रचनात्मक बदलावों को कभी आराम नहीं करना चाहिए  -बालीवुड के बिग बी ने टिवटर पर कहा

 बालीवुड के बिगबी यानि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह आज भी विभिन्न कामों में व्यस्त हैं, उनका कहना है कि रचनात्मक बदलावों को कभी आराम नहीं करना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने काम के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘काम से वापस आया हूं। तीन अलग-अलग तरह के शूट थे। दो भिन्न फोटो शूट और एक प्रोस्थेटिक मेकअप टेस्ट। यह सबकुछ एक ही दिन में था। सर्जनात्मक परिवर्तन कभी आराम नहीं फरमाते हैं और ऐसा करना भी नहीं चाहिए।’’ ‘पा’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप कर चुके 76 वर्षीय अभिनेता ने इसे ‘लंबा और कठिन’ बताया। अमिताभ ने बताया, ‘‘ये (प्रोस्थेटिक मेकअप टेस्ट) शूजित सिरकार की अगली फिल्म के लिए हैं।’’ हालांकि अमिताभ ने इसके बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया। अमिताभ बच्चन, अभिनेता इमरान हाशमी संग एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे जिसे रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखने वाले हैं। इस उम्र में बिग बी की फिल्मों में सक्रियता और अपने काम के प्रति उनकी लगन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। 

Related Posts