
नई दिल्ली । भारतीय टीम अगर इंग्लैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची तो एशिया कप स्थगित होने के कारण श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसका कारण यह है कि टीम इंडिया श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में शायद ही हिस्सा लेगी क्योंकि इस दौरान वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। भारत अगर एशिया कप में नहीं खेलता है तो दूसरे क्रिकेट बोर्ड और प्रसारणकर्ताओं को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है और यही वजह है कि इस टूर्नामेंट के स्थगित होने की बात सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ एहसान मनी ने कहा है कि अगर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाती है तो इस साल होने वाला एशिया कप 2023 तक स्थगित हो सकता है। कराची में पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने एशिया कप को लेकर बड़ी बात कही। वहीं टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है और सीरीज के आखिरी टेस्ट में उसे महज ड्रॉ के साथ ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में पीसीबी ने एशिया कप स्थगित होने की बात अंदर ही अंदर मान ली है।