
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के सत्र का आयोजन 6 शहरों में रखने को लेकर कुछ फ्रेंचाइजियां खुश नहीं हैं। मुंबई के साथ ही चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोलकाता में इस बार आईपीएल मुकाबले खेले जा सकते हैं हालांकि बीसीसीआई का ये कदम कुछ फ्रेंचाइजियों को पसंद नहीं आया है। कुछ टीम मालिकों का मानना है कि आईपीएल का आयोजन 2 स्थानों पर आयोजित करना ज्यादा अच्छा था। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले सीजन में टूर्नामेंट महज 3 स्थानों पर अच्छी तरह आयोजित हुआ। साथ ही टीम मालिकों ने ये भी कहा कि उन्होंने इस हिसाब से ही तैयारी शुरू कर दी थी कि इस बार आईपीएल 2021 मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में ही होगा लेकिन अब योजना पूरी तरह बदल गई है। एक फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा, 'बिलकुल ये खतरनाक अनुभव है। महज 2 शहरों में आईपीएल 2021 का आयोजन करना ज्यादा अच्छा आइडिया था। साल 2020 में भी आईपीएल तीन जगहों पर आयोजित किया गया और वो सफल भी साबित हुआ। टीमों ने तैयारी शुरू कर दी थी, सभी को लग रहा था कि मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में मैच होने हैं। अब सबकुछ बदल गया है। फ्रेंचाइजी जल्द जानना चाहेंगी कि होना क्या है।' खबरों के मुताबिक मुंबई में आईपीएल मैचों को हरी झंडी तो मिल चुकी है लेकिन वहां कोरोना के चलते मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं दूसरे शहरों में 50 फीसदी फैंस स्टेडियम में मैच का आनंद ले पाएंगे।