बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। दीपिका ने अपनी एक फोटो पर कैप्शन देते हुए बताया कि वो पुश-अप्स करते हुए स्लिप हो गईं थीं लेकिन उन्होंने खुद को गिरने से बचा लिया। दीपिका इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयारी शुरू की दी है। दीपिका पिछले हफ्ते अपने मेट गाला लुक को लेकर चर्चा में रही थीं। दीपिका ने अपने अपने वर्कआउट की तीन तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिन्हें अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण पिछले दिनों न्यूयार्क में मेट गाला 2019 में शिरकत करने पहुंची थीं। मेट गाला में दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर जैक पोसन का पिंक गाउन पहजा जिसमें 3डी प्रिंट की एंब्रॉयडरी की गई थी। हाई पोनी और डार्क लिप्स में दीपिका एकदम इंडियन बार्बी नजर आ रही थीं। इस बार के मेट गाला में 'कैंप: नोट्स ऑन फैशन' नाम की थीम रखी गई थी। दीपिका अपनी न्यूयार्क ट्रिप के दौरान दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के पैरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मुलाकात की। नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका और पति ऋषि कपूर के साथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में दीपिका बहुत प्यारी लग रही हैं। बता दें कि ऋषि कपूर विदेश में कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे जिसे वो अब जीत चुके हैं।