कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने यूपी के हाथरस की घटना से जुड़ी रिपोर्ट 'यौन शोषण केस के आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मारकर की हत्या' ट्वीट करते हुए सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ और भाजपा राज्य के लोगों की सुरक्षा को पश्चिम बंगाल के चुनाव से ज्यादा प्राथमिकता क्यों नहीं दे रहे? अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- शॉकिंग! भाजपा शासित उत्तरप्रदेश में जो भयावह स्थिति बनी है उसे बयान करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। योगी आदित्यनाथ इस परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं दे सकते? क्या बंगाल का चुनाव भाजपा के लिए अधिक महत्वपूर्ण है?
यह ट्वीट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंगाल के माल्दा में बीजेपी के लिए प्रचार के पहले सामने आया। ज्ञात रहे कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। योगी ने अपने भाषण में ममता बनर्जी पर आरोपी की झड़ी लगाते हुए कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था खराब है और यहां अराजकता की स्थिति है। उन्होंने कहा, 'बंगाल में अराजकता का माहौल है, लोग इससे परेशानी है। यहां सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा को लेकर है, हम बंगाल में बदलाव सुनिश्चित करना होगा। '
रीजनल ईस्ट
आदित्यनाथ यूपी के लोगों की सुरक्षा को बंगाल चुनाव से ज्यादा प्राथमिकता क्यों नहीं दे रहे? - नुसरत जहां