YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अभिनेता अजय देवगन की गाड़ी रोककर सरदार ने कहा, किसान आंदोलन के समर्थन में टवीट करें, हुआ गिरफ्तार 

अभिनेता अजय देवगन की गाड़ी रोककर सरदार ने कहा, किसान आंदोलन के समर्थन में टवीट करें, हुआ गिरफ्तार 

मुंबई । मंगलवार की सुबह किसान आंदोलन के समर्थक से साथ बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का पाला पड़ा गया। सुबह लगभग 9 बजे अजय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे। तभी फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पहले एक सरदार ने अजय देवगन की गाड़ी को रोककर किसान आंदोलन में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहने लगे। सड़क में अजय के साथ ऐसा करने वाले सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
सरदार अजय देवगन से कहने लगे कि दिल्ली में किसान इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आप उनके समर्थन में कोई ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। लगभग 15 मिनट तक अजय की गाड़ी रोके रहने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अजय देवगन का रेस्क्यू कर फिल्म सिटी के अंदर उनके सेट पर छोड़ा। वहीं घटना के सामने आने के बाद दिंडोशी पुलिस ने अजय देवगन की गाड़ी रोकने वाले सरदार को गिरफ्तार कर लिए है। 
अजय की गाड़ी रोकने वाले के साथी का कहना है कि वह सिर्फ किसानों की हक के लिए बात करने गया था अजय देवगन से, इसमें कोई बहुत बड़ा गुनाह तो नहीं है, फिर पुलिस ने उस को क्यों गिरफ्तार किया समझ में नहीं आ रहा है। अजय की गाड़ी रोकने वाले सरदार का नाम राजदीप सिंह है। 
 

Related Posts