झुंझुनू । राजस्थान के झुंझुनू में किसानों की महापंचायत को संबोधित कर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने नया फॉर्मुला देकर कहा कि ये दिन के लुटेरे हैं, भगाना पड़ेगा, अनाज लेकर अब दिल्ली जाना होगा। किसान महापंचायत में टिकैत ने किसानों से अनाज ट्रैक्टर में भरकर दिल्ली चलने की अपील की। टिकैत ने सरकार को लुटेरा बताकर कहा कि इन्हें भगाना पड़ेगा। सरकार को किसानों को एमएसपी देनी पड़ेगी। अगर हमें एमएसपी नहीं मिलती है तो अपना गेहूं भरकर दिल्ली पहुंच जाएंगे।वहीं देश की एकमात्र मंडी है, जहां उचित दाम मिलेगी। वैसे भी प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसान अपनी अनाज देश में कहीं भी बेच सकते हैं। ऐसा थोड़ी ना कहा है कि दिल्ली में नहीं बेच सकते हैं।संसद पहुंचने से पहले अगर कोई रोकेगा,तब उस एमएसपी पर गेहूं खरीदना पड़ेगा।
टिकैत ने कहा कि दिल्ली में लड़ाई चल रही है अब लड़ाई झुंझुनूं में भी शुरू करनी होगी। सीधी बात है जो तीनों कानून लेकर आए हो उस रद्द कर, एमएसपी पर कानून बना दो। किसानों को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारियों की धरती रही है। आपको निकलना पड़ेगा। ये मोर्चेबंदी तोड़नी पड़ेगी, नहीं तो दिल्ली सरकार सुनने वाली नहीं है।
रीजनल नार्थ
टिकैत ने सरकार को लुटेरा बताकर कहा कि इन्हें भगाना पड़ेगा