रुस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। पांच बार की विजेता शारापोवा इस साल की शुरुआत में ही रुस में ही हुए एक टूर्नामेंट से हट गयीं थीं उसके बाद से ही वह कोर्ट से बाहर हैं। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कई बार सही फैसले उतने आसान भी नहीं होते।' दो साल पहले डोपिंग के कारण 15 महीने प्रतिबंधित रही शारापोवा के लिए वापसी के बाद भी राह आसान नहीं रही। वह तभी से फिटनेस हासिल करने के लिये संघर्ष कर रही है। फ्रेंच ओपन 26 मई से नौ जून के बीच खेला जाएगा।