अहमदाबाद | रविवार को संपन्न हुए राज्य के पालिका-पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 59 सीटें जीतकर कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया| गुजरात में पहली बार पालिका-पंचायतों के चुनाव लड़ने वाली दोनों पार्टियां सफलता का स्वाद चख चुकी हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं| बता दें कि 21 फरवरी को गुजरात के 6 नगर निगमों के चुनाव हुए थे| 576 सीटों के इन चुनाव में आप ने 470 से अधिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था| सूरत नगर निगम में 27 सीटें आप ने जीतकर कांग्रेस से विपक्ष का पत छीन लिया था| हांलाकि 470 में से साढ़े तीन सौ से अधिक सीटों पर आप के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी| सूरत में कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई| वहीं एआईएमआईएम ने अहमदाबाद नगर निगम में 7 सीटें जीती थीं| 28 फरवरी को राज्य की 81 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तहसील पंचायतों के चुनावों में दोनों पार्टियों ने 59 सीटों पर जीत हासिल की| मोडासा नगर पालिका में एआईएमआईएम ने 9 सीटें जीतकर कांग्रेस से विपक्ष का हथिया लिया है| वहीं पंचमहल जिले के गोधरा नगर पालिका में 7 और भरुच में एक समेत कुल 17 सीटें एआईएमआईएम ने जीतीं| वहीं आप ने राज्य की विभिन्न तालुका पंचायतों में 31, जिला पंचायत में 2 और नगर पालिका में 9 समेत कुल 42 सीटों पर जीत दर्ज की| गुजरात में आप और एआईएमआईएम का उदय आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है|
रीजनल वेस्ट
पालिका-पंचायत चुनावों में आप और एआईएमआईएम ने जीतीं 59 सीटें