YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 अब प्लेटफॉर्म टिकट ५० रूपये में ! - १५ जून तक टिकट रहेगा महंगा

 अब प्लेटफॉर्म टिकट ५० रूपये में ! - १५ जून तक टिकट रहेगा महंगा

मुंबई, । मुंबई के चुनिंदा स्टेशनों पर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट पांच गुना महंगा कर दिया है। ऐसे में अब १० रुपए में मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए यात्रियों के रिश्तेदारों को ५० रुपए ढीले करने पड़ेंगे। रेलवे का मानना है कि आगामी गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ स्टेशनों पर काफी बढ़ जाएगी, जिससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। मध्य रेलवे ने मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (एमएमआर) के प्रमुख स्‍टेशनों के प्‍लेटफॉर्म टिकटों के दाम ५ गुना तक बढ़ा दिए हैं। कीमतें बढ़ाने के पीछे मध्य और पश्चिम रेलवे का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए ये फैसला किया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट के नए रेट १ मार्च से लागू हो चुके हैं और १५ जून तक रहेंगे।
- इन स्टेशनों पर महंगा हुआ टिकट
मध्य रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्निमस, ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी रोड स्टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकटों की कीमत १० रुपए से बढ़ाकर ५० रुपए कर दिए हैं। ये वो स्टेशन हैं, जहां पर यात्रियों की संख्या आमतौर पर भी ज्यादा होती है। इसके पहले मार्च २०२० में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया था। मध्य रेलवे ने मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापुर डिवीजन में प्‍लेटफॉर्म टिकटों के दाम १० रुपए से बढ़ाकर ५० रुपए कर दिए थे।
 

Related Posts