मुंबई । मुंबई की मशहूर कराची बेकरी शॉप अंततः बंद हो गई है। राज ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी एमएनएस ने कुछ महीनों पहले इस बेकरी शॉप के नाम को लेकर हमला किया था, जिसको लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था। कराची बेकरी के नाम को लेकर एमएनएस के उपाध्यक्ष की अगुवाई में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था और आखिरकार यह दुकान अब बंद हो गई है। एमएनएस नेता हाजी सैफ शेख ने ट्वीट कर यह दावा किया। हालांकि पार्टी के एक अन्य नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है। कराची बेकरी भारत की सबसे पुरानी और सबसे प्रचलित कुकी मेकर्स है। ये हैदराबाद की मशहूर चेन है, जिसे सिंधी हिन्दू प्रवासी परिवार रमानी चलाता है। रमानी विभाजन के बाद कराची से पलायन कर भारत आए थे।
रीजनल वेस्ट
अंततः बंद हुई मुंबई की मशहूर कराची बेकरी शॉप