YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 भाजपा और तृणमूल कांग्रेस बंगाल के लोगों को बांटने की कोशिश कर रही : भूपेश बघेल

 भाजपा और तृणमूल कांग्रेस बंगाल के लोगों को बांटने की कोशिश कर रही : भूपेश बघेल

कोलकाता । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा खड़े किये गये सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों जैसी बुनियादी ढांचों को बेच रही है। उन्होंने यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में वाम-कांग्रेस एवं नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट की विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा और तृणमूल कांग्रेस लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। एक से देश को और दूसरे से बंगाल को बचाना है।’ 
उन्होंने कहा, ‘पहले हमने गोरों के साथ लड़ाई लड़ी थी और अब हमें इन चोरों के साथ लड़ाई लड़नी है।’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने नारा दिया था कि देश को नहीं बेचा जाएगा तो फिर रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों का निजीकरण क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन के दौरान कुछ नहीं किया तो किसने बुनियादी ढांचों का निर्माण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘23 जनवरी को नेताजी की 125 वीं जयंती पर हमने छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का नाम सुभाषचंद्र बोस के नाम पर रखा लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने ही नाम पर स्टेडियम का नाम रखवा दिया।
 

Related Posts