
मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10, 216 नए मामले दर्ज हुए और इसके चलते राज्य में 24 घंटों में 53 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा शहर भी कोरोना के मामलों में इजाफे की समस्या से जूझ रहा है। महानगर मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1174 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
ज्ञात रहे कि महाराष्ट्र की तरह पूरे देश में कोरोना के नए केसों की बढ़ रही संख्या में चिंता बढ़ाई है।