YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की पिटाई, विराट कोहली ने चिंता बढ़ाई 

कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की पिटाई, विराट कोहली ने चिंता बढ़ाई 

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने तीन, ट्रेंट बोल्ड ने दो जबकि मिशेल सैंटनर ने एक विकेट चटकाएं। एक बार फिर कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 49 रन दे दिए। पिछले महीने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में उतरे और उनकी लॉटरी लग गई। ऑक्शन में न्यूजीलैंड के टैलेंटेड खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। हालांकि जेमिसन का फॉर्म अब विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए चिंता का विषय बन सकता है। जेमिसन ने पिछले चार टी-20 मैचों में 15 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 175 रन दिए हैं। उनका इकॉनामी रेट 11.66 का है और सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। आज के मैच में भी जेमिसन की बुरी तरह पिटाई है। काइल जेमिसन ने पहले 3 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए थे जबकि आखिरी ओवर में 26 रन दे डाले। आखिरी ओवर में आरोन फिंच ने जेमिसन को चार छक्के जड़े। काइल जेमिसन ने पिछले साल 2020 में ही भारत के खिलाफ डेब्यू किया था, इस तेज गेंदबाज ने वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया। जेमिसन ने 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट झटके हैं, वहीं उन्होंने 56 से ज्यादा की औसत से 226 रन भी बनाए हैं। जेमिसन ने अबतक 42 टी-20 मैचों में कुल 55 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही उनका टी20 में बल्लेबाजी औसत भी 25.12 है। जेमिसन का स्ट्राइक रेट भी 137 से ज्यादा का है। 
 

Related Posts