मुंबई । चेन्नई और हैदराबाद में त्रिभाषी फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर का मेकर्स ने हिंदी वर्जन रिलीज कर दिया है। इससे पहले तीन मार्च को राणा दग्गुबाती, प्रभू सोलोमन, विष्णु विशाल, श्रीया पिलगांवकर और जोया हुसैन की प्रजेंटेशन तमिल और तेलगू भाषा में ट्रेलर में रिलीज किया गया था। अरन्या और कादान के ट्रेलर ने दर्शकों को अपने पैमाने और प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया है। ट्रेलर ने 26 मार्च रिलीज होने वाली इस फिल्म की एक छोटी सी झलक शेयर की है। राणा सभी तीनों वर्शन में बिल्कुल अलग अवतार में लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में वह पुलकित सम्राट के साथ लीड रोल कर रहे हैं। वहीं विष्णु विशाल कादान (तमिल) और अरन्या (तेलुगु) में नजर आएंगे। इस फिल्म में टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म "हाथी मेरे साथी" एक ऐसी कहानी है जो राणा दग्गुबाती के बारे में पता लगाती है, जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपना अधिकांश जीवन जंगल में बिताता है। यह एक आदमी और एक हाथी के बीच रिश्ते की एक अंतहीन कहानी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। राणा के लिए यह एक हैट्रिक होगी क्योंकि बहुप्रशंसित बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों और द गाजी अटैक के बाद हाथी मेरे साथी उनकी तीसरी त्रिभाषी फिल्म है। इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इरोस मोशन पिक्चर्स इस फिल्म का प्रोडक्शन कर रहा है। यह भारतीय फिल्म उद्योग में एक स्थापित नाम है जो 40 वर्षों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है। बता दें कि यह फिल्म 26 मार्च 2021 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म "हाथी मेरे साथी" के ट्रेलर का हिंदी वर्जन रिलीज, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध