YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 9 अप्रैल से शुरु हो सकते हैं आईपीएल के मैच, 6 शहरों में कराएं जा सकते हैं मैच 

 9 अप्रैल से शुरु हो सकते हैं आईपीएल के मैच, 6 शहरों में कराएं जा सकते हैं मैच 


नई दिल्ली । दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की तारीख तय हो गई हैं, बस गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसकी मंजूरी का इंतजार है। रिपोर्ट के मुताबिक 9 अप्रैल को होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। आईपीएल शेड्यूल पर अंतिम मुहर अगले हफ्ते के अंत तक लग सकती है। गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा, हम गवर्निंग काउंसिल की बैठक तय नहीं करते हैं, वहां ही आईपीएल के आयोजन स्थलों और तारीखों पर अंतिम फैसला लेगी। वैसे 9 अप्रैल से टूर्नामेंट के आगाज का सुझाव दिया है और 30 मई को फाइनल करने की बात है, लेकिन अंतिम फैसला बैठक में ही होगा। अगले हफ्ते तक आईपीएल वेन्यू और शेड्यूल पर तस्वीर साफ हो सकती है।
पहले बात चल रही थी कि आईपीएल को मुंबई में ही आयोजित किया जाएगा लेकिन बाद में खबरें आई कि आईपीएल मुकाबले 6 शहरों में होने वाले है। अब सवाल ये है कि ये शहर कौन-कौन से होंगे? रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई 6 शहरों में ही आईपीएल आयोजित कराएगी। इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं। मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने बीसीसीआई को पूरी सहायता देने की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड सीरीज की तरह आईपीएल में भी मैदान पर 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति होगी। हाल ही में चेन्नई और अहमदाबाद में 50 फीसदी दर्शकों के साथ मैच आयोजित किये गए हैं। मुंबई में मैच खाली स्टेडियम में होगा या 50 फीसदी दर्शकों के साथ ? इसकी पुष्टि अबतक नहीं हुई है। 
 

Related Posts