नई दिल्ली । दिल्ली में 14 जनवरी के दो माह बाद शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 321 नये मामले सामने आए। एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ये 300 से ज्यादा मामले पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर बढ़कर 0.60 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 6,40,494 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 10,918 पहुंच गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 312 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। इसमें बताया गया है कि घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या शुक्रवार को 863 थी, जो शनिवार को बढ़कर 879 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, 6,28,117 से लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में सक्रिय संक्रमण की दर 0.27 फीसदी के साथ 1779 मामले सामने आए।
रीजनल नार्थ
14 जनवरी के दो माह बाद फिर मिले दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ये 300 से ज्यादा मामले