मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले फिर से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ाने लगी है। सिर्फ 6 दिनों के दौरान राज्य में 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों को ये चिंता सताने लगी है कि राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालाँकि बीते 28 फरवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट रूप से ये कहा था कि वे जनता पर लॉकडाउन थोपना नहीं चाहते, मजबूरी भी कोई चीज है। जिसके बाद से महाराष्ट्र में लगातार मामलों में उछाल देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो स्थिति अगर ऐसी ही रही तो लाॅकडाऊन के विषय में मुख्यमंत्री कभी भी फैसला ले सकते हैं. बहरहाल राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है. खासकर महाराष्ट्र के विदर्भ में इस बार बड़े पैमाने पर कोरोना कहर बरपा रहा है. अगर हालत में जल्द सुधार नहीं दिखा तो शायद राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कहर बरपाने लगा कोरोना, 6 दिनों में 50 हजार से ज्यादा मामले