YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 डेब्यू सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने  अक्षर अजंता मेंडिस का रिकार्ड तोड़ा 

 डेब्यू सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने  अक्षर अजंता मेंडिस का रिकार्ड तोड़ा 

अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में ही सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। अक्षर ने तीन मैचों में कुल 27 विकेट लिए। वहीं इसी के साथ ही एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अक्षर ने पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी के रेकॉर्ड की बराबरी भी की। दोशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1979 में 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में यह कारनामा किया था जबकि अक्षर ने केवल तीन मैचों में ही यह आंकड़ा हासिल कर लिया। अश्विन ने इस सीरीज में ऑलराउंड  प्रदर्शन करते हुए कुल 30 विकेट लिए और एक शतक सहित 180 रन भी बनाए हैं। इस प्रकार उन्होंने 27 विकेट लेकर डेब्यू सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का श्रीलंका के अजंता मेंडिस के 26 विकेटों के रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। मेंडिस ने भारत के खिलाफ 26 विकेट लिए थे।
डेब्यू सीरीज में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी 
27 अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड 2020/21
26 अजंता मेंडिस बनाम भारत 2008
24 एलेक बेड्सर बनाम भारत 1946
22 रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज 2011/12
20 स्टुअर्ट क्लार्क बनाम दक्षिण अफ्रीका 2005/06। 
 

Related Posts