YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद की हवा प्रदूषित -फरीदाबाद और गुरुग्राम में मध्यम श्रेणी दर्ज

ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद की हवा प्रदूषित -फरीदाबाद और गुरुग्राम में मध्यम श्रेणी दर्ज

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘‘खराब’’ की श्रेणी में रही। नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में यह स्तर ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज की गयी।  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, 24 घंटे में औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा में 204, नोएडा में 182, फरीदाबाद में 169 और गुरुग्राम में 177 रहा। सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चली तेज हवा की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया था। 
 

Related Posts