YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

भाजपा में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता । बंगाल चुनाव से ठीक पहले सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें तेज हो गईं हैं कि क्या अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे? बंगाल में जिस तरह के सियासी घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में शनिवार को मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम मोदी की आज कोलकाता में होने वाली रैली से ठीक पहले हुई है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे। मिथुन चक्रवर्ती के साथ मुलाकात की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के जरिए की है। कई तस्वीरों को साझा कर विजयवर्गीय ने कहा, 'अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इस बात की पुष्टि की कि आज कोलकाता में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, बंगाल के कई सितारे इस रैली में शामिल होंगे।  हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। एक समय माकपा के करीबी माने जाने वा मिथुन चक्रवर्ती कुछ साल पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद थे। हालांकि, बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की इच्छा जाहिर कर इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में वोटिंग शुरू है और 2 मई को नतीजे आएंगे।
 

Related Posts