
अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि जो भूमिका वह अपने दौर में निभाते थे अब वही भूमिका युवा वाशिंगटन सुंदर निभा सकते हैं। बायें हाथ के विशेषज्ञ बल्लेबाज सुंदर ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, उन्होंने अपने चार टेस्ट में तीन अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा छह विकेट भी लिए हैं जिसमें स्टीव स्मिथ और जो रूट का विकेट भी शामिल है।
करीब 4000 रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले शास्त्री ने कहा, ‘‘उसमें क्षमता है और वह काफी आगे जा सकता है। अगर वह अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे तो भारत के पास विदेशी हालातों के लिये छठे नंबर पर बहुत अच्छा खिलाड़ी हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा खिलाड़ी जो आपको 50, 60 और 70 के करीब रन बनाकर दे दे और फिर आपके लिये 20 ओवर गेंदबाजी करे और दो से तीन विकेट भी ले सके। 1980 के पूरे दशक के दौरान यह विदेशों में मेरा काम हुआ करता था और मुझे लगता है कि वह इसे आसानी से कर सकता है।’’ शास्त्री ने सुझाव भी दिया कि वाशिंगटन को तमिलनाडु के लिये सभी प्रारूपों में शीर्ष चार में बल्लेबाजी शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, उसे अपने राज्य के लिये शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए। इसके बारे में कोई सवाल ही नहीं है। मैं तमिलनाडु के चयनकर्ताओं या डीके (कप्तान दिनेश कार्तिक) से इस बारे में बात करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि उसे शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए। ’’