तिरुवनंतपुरम । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान सोने की तस्करी के मामले को लेकर केरल सरकार को घेरा और कहा कि सार्वजनिक जीवन में इन सवालों का जवाब देना बेहद महत्वपूर्ण है, इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए. शाह 6 अप्रैल को केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे थे.
शाह ने रैली में मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे, - जैसे "सोने की तस्करी के इस घोटाले का मुख्य आरोपी आपके कार्यालय में काम करता था या नहीं? क्या आपकी सरकार उसे हर माह तीन लाख रुपये की सैलरी देती है कि नहीं?क्या आपके मुख्य सचिव ने उस महिला को एक अहम पद दिया था या नहीं? क्या ये वो महिला नहीं थी, जो अधिकारियों के साथ विदेश यात्रा पर गई थी, हां या नहीं? क्या यह आरोपी आपके आधिकारिक कार्यालय में रोज आती थी या नहीं? जब सोना मिला तब आपके कार्यालय ने कस्टम अधिकारियों पर दबाव डाला था, हां या नहीं? प्रवर्तन निदेशालय और कस्टम अधिकारियों पर हमला किया गया है.क्या इसकी विस्तृत जांच की गई, हां या नहीं?"
इस मामले में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने हाईकोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, स्पीकर पी. श्रीरामाकृष्णन और लेफ्ट पार्टी के कुछ अन्य मंत्रियों के नाम हैं.
रीजनल साउथ
गृह मंत्री अमित शाह ने सोने की तस्करी मामले पर केरल सरकार को घेरा