YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बेयरस्टॉ को टीम से बाहर किया जाना चाहिये : वान 

बेयरस्टॉ को टीम से बाहर किया जाना चाहिये : वान 

लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि अब उनकी टीम को  टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान देना चाहिये। वान ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया जाना चाहिये क्योंकि उनका स्तर ठीक नहीं है। वान ने भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टॉ पर मुख्य रुप से निशान साधा और कहा कि उनकी टीम में जगह नहीं बनती है। बेयरस्टॉ ने टेस्ट श्रृंखला में जो चार पारियां खेली उनमें से तीन में वह खाता तक नहीं खोल पाए जबकि चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 28 रन बनाए। वॉन का मानना है कि इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद बेयरस्टॉ का इंग्लैंड की टीम में बने रहना सही नहीं है। बेयरस्टो इस पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए। भारत के खिलाफ पिछली 10 पारियों में वह बेयरस्टो 6 बार शून्य पर आउट हुए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा। वॉन ने कहा कि जॉनी बेयरस्टॉ का इस टेस्ट टीम से जाना तय है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में इन गर्मियों में और उसके बाद आस्ट्रेलिया में वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे इस दौरे के बहुत अधिक लाभ भी नजर नहीं आये हैं। केवल कप्तान जो रूट, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ही कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन कर पाए। जैक लीच ने भी थोड़ा बेहतर खेल दिखाया। इन हालातों को देखते हुए इंग्लैंड को सीमित ओवरों की जगह अब  टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साल के इस हिस्से में सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं बल्कि ये चार मैच इंग्लैंड के लिए प्राथमिकता होने चाहिए थे। भारत ने जो तीनों टेस्ट मैच जीते उनमें कुछ बेहद करीबी क्षण भी आए लेकिन भारत ने तीनों मैचों में अक्सर एक घंटे के अंदर वापसी करके खेल बदल दिया। 
 

Related Posts