एसपी वसीम अकरम द्वारा विशेष तौर पर गठित किये गए नशा रोधक दस्ता द्वारा निरंतर रुप से उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो स्मैक तस्करी मामले में जमानत पर बाहर आने उपरांत पुन: इसी धंधे में संलिप्त हो गया था। आरोपी के कब्जा से करीब 33500 रुपए मूल्य की 33.5 ग्राम स्मैक तथा 4060 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। न्यायालय के आदेश अनुसार 12 फरवरी को आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा रोधक दस्ता प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलवान सिंह, सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, एएसआई तिलकराज, हैडकांस्टेबल राज सिंह, एचसी बलजीत सिंह व सिपाही मनोज कुमार की टीम दोपहर बाद करीब 3 बजे अनाज मंडी कैथल के नजदीक मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि बलजीत सिंह निवासी प्यौदा रोड़ नजदीक गंदा नाला कैथल अपने मकान पर स्मैक बेचने का धंधा करता है, जिसके मकान पर शाम के समय काफी नशेडी स्मैक खरीदने के लिए आते है, अगर तुंरत दबिश दी जाए आरोपी को स्मैक सहित काबु किया जा सकता है। नशा रोधक दस्ता द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए रेडिंग पार्टी का गठन कर दबिश देते हुए संदिग्ध बलजीत को काबु कर लिया गया। पुलिस द्वारा मौका पर डीएसपी जोगिंद्र सिंह को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाही तहत जब संदिग्ध की तलाशी ली गई तो आरोपी की पैंट जेब में पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी से 33.5 ग्राम स्मैक तथा दूसरी जेब से 4060 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे एएसआई विजय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया उपरोक्त शातिर तस्कर तस्कर बलजीत इससे पुर्व 14 नवम्बर 2018 की शाम को सीआईए-1 पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह की टीम द्वारा प्यौदा रोड़ डे्रन पुल के पास से 5 ग्राम 15 मिलीग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अदालत से जमानत हासिल करने उपरांत पुन: नशा तस्करी के धंधे में जुट गया, परंतु नशा रोधक दस्ता की नजर से नहीं बच सका, जिसने सोमवार की शाम तस्कर को 33.5 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया।