YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

रिपोर्ट- राजधानी का 2020 में प्रदूषक तत्वों का औसत स्तर बीते सात साल में सबसे कम रहा 

रिपोर्ट- राजधानी का 2020 में प्रदूषक तत्वों का औसत स्तर बीते सात साल में सबसे कम रहा 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न प्रदूषक तत्वों यानि पीएम10, पीएम2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड का औसत स्तर पिछले वर्ष सबसे कम रहा है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से दिल्ली सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुछ वर्षों से शहर में मुख्य प्रदूषक तत्वों के औसत स्तर में निरंतर कमी आ रही है। इसके मुताबिक 2014 में पीएम2.5 की सालाना औसत सान्द्रता 149 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी जो 2020 में घटकर 101 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रह गई। पीएम10 के सालाना औसत में भी कमी आई है। 2014 में पीएम10 का सालाना औसत 324 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था जो 2020 में घटकर 187 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रह गया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जिसमें यह जानकारी दी गई। भारत में पीएम10 का 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम स्तर सुरक्षित माना जाता है। रिपोर्ट में कहा गया कि पीएम10, पीएम2.5 का सभी निगरानी स्थलों पर सालाना औसत तय मानकों से अधिक पाया गया। इसके मुताबिक नाइट्रोजन डाईऑक्साइड की सालाना औसत सान्द्रता 2014 के 82.45 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2020 में 40.30 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गई। कार्बन मोनोऑक्साइड की सान्द्रता 2020 में 1.27 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रह गई जो 2014 में 2.07 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।
 

Related Posts