YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में तेज रफ्तार से किया जा रहा है अस्पतालों का विस्तार

दिल्ली में तेज रफ्तार से किया जा रहा है अस्पतालों का विस्तार

नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी मजबूती मिलने वाली है, क्योंकि क्षेत्र के चारों सरकारी अस्पतालों का विस्तार कार्य लाकडाउन के बाद काफी तीव्र गति से जारी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर माह से पूर्व ही निर्माणाधीन इमारत को अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। ज्ञात हो कि दिसंबर 2019 में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल, आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल व रावतुला राम अस्पताल के विस्तार के कार्य का शिलान्यास किया था। द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अतिविशिष्ट अस्पताल को भी इस वर्ष जनता को सुपुर्द करने की दिशा में सरकार योजना बना रही है। इसके अलावा बिंदापुर व उत्तम नगर में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार हो चुका है, उम्मीद है साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाए। नजफगढ़ में भी 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। विस्तार कार्य के बाद चारों अस्पताल में न सिर्फ बेड की संख्या में इजाफा होगा बल्कि आइसीयू इंटेंसिव केयर यूनिट व ब्लड बैंक जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी इंतजाम होगा। रघुबीर नगर स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में फिलहाल 100 बिस्तर व एचडीयू हाई डिपेंडेंसी यूनिट की सुविधा है। यहां सात मंजिला नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी गई है। नई इमारत बनने के बाद यहां बेड की संख्या बढ़कर 572 हो जाएगी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इमारत बनने के बाद उसमें ओपीडी सेवाओं को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वहीं डाबड़ी दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में फिलहाल 106 बेड हैं, इनकी संख्या 286 हो जाएगी। मोती नगर स्थित आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में बेड की संख्या 150 से बढ़कर 420 हो जाएगी। वहीं रावतुला राम मेमोरियल अस्पताल में फिलहाल 100 बेड हैं, जिनकी संख्या 270 हो जाएगी।
 

Related Posts