YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 खटटर सरकार के खिलाफ आज आएगा अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी-जेजेपी जारी किया व्हिप 

 खटटर सरकार के खिलाफ आज आएगा अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी-जेजेपी जारी किया व्हिप 

चंडीगढ़ । कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इसके मद्देनजर पक्ष एवं विपक्ष दोनों ने अपने-अपने सदस्यों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। हरियाणा सरकार के मंत्री एवं भाजपा के मुख्य सचेतक कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता विधायक दल के सभी सदस्यों से 10 मार्च को सदन में लगातार उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाता है। व्हिप जारी करते हुए कहा कि नेतृत्व की अनुमति के बिना वह सदन से बाहर न जाएं। चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी। सदस्यों से अनुरोध है कि वे मतविभाजन और मतदान के समय उपस्थित रहें। भाजपा के सहयोगी दल जेजेपी ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है।
वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं मुख्य सचेतक बी.बी. बत्रा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सदन में सरकार के विरुद्ध 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं व्हिप जारी करता हूं, कि आप अनिवार्य रूप से 10 मार्च को सुबह 10 बजे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का समर्थन करें। सदस्यों से अनुरोध है कि वे सीएलपी नेता से अनुमति लिए बिना सदन से बाहर न जाएं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव से लोगों को पता चल जाएगा कि कौन सा विधायक सरकार के साथ खड़ा है और कौन सा विधायक किसानों के साथ खड़ा है।
बता दें कि, बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लोगों से अपील की है कि वे 10 मार्च को हरियाणा विधानसभा में हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन के विधायकों पर दबाव बनाएं।
 

Related Posts