YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बेन स्टोक्स का खुलासा, अहमदाबाद टेस्ट में गर्मी के कारण कई खिलाड़ियों का वजन घटा 

 बेन स्टोक्स का खुलासा, अहमदाबाद टेस्ट में गर्मी के कारण कई खिलाड़ियों का वजन घटा 

नई दिल्ली । इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अहमदाबाद में हुए चौथे टेस्ट में उनकी टीम के कई खिलाड़ियों के वजन गिरने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चौथे टेस्ट के दौरान मेरा वजन 5 किलोग्राम तक कम हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके अलावा कई खिलाड़ियों का वजन इस टेस्ट मैच के दौरान घटा। स्टोक्स ने बताया कि 41 डिग्री सेल्सियस गर्मी में खेलने की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन गिरा। गर्मी की वजह से सभी खिलाड़ियों को मुश्किल आई।
स्टोक्स ने बताया कि इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी चौथे टेस्ट में पूरी तरहे से तैयार थे और मुझे लगता हमसे से कुछ लोग 41 डिग्री की गर्मी की वजह से बीमार पड़ गए। उन्होंने बताया कि उनका वजन 5 किलो, डोम सेबली का 4 किलो और जेम्स एंडरसन का वजन 3 किलो गिरा। जैक लीच कई बार बीच में मैदान छोड़कर टॉयलेट गए और वहां ज्यादा समय बिताया। उन्होंने कहा कि ये किसी तरह का बहाना नहीं है, क्योंकि हर कोई खेलने को तैयार था। भारत और खासतौर पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैड के खिलाड़ियों ने जीतने के लिए अपना सब कुछ दिया। गौरतलब है कि पंत के शानदार 101 रन की वजह से भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी में 160 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी भारतीय स्पिनरों अश्विन और अक्षर के सामने नहीं टिक पाई और भारत ने चौथा टेस्ट एक पारी और 25 रन से जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में जीत मिली थी लेकिन उसके बाद वो लगातार तीन टेस्ट मैच हारा। 
 

Related Posts