YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची शेफाली, मंधाना 7वें स्थान पर 

 आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची शेफाली, मंधाना 7वें स्थान पर 

दुबई । भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिलाओं की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थानर पर पहुंच गई है। वहीं टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 7वें और जेमिमा रोड्रिग्स 9वें स्थान पर हैं। आईसीसी से मंगलवार को जारी सूची के मुताबिक बल्लेबाजों में शेफाली के नाम 744 रेटिंग अंक है जो शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूने (748) से चार अंक कम है।  उनके अलावा शीर्ष 10 में मंधाना (643) और रोड्रिग्स (693) का भी नाम है। इस सूची में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (तीसरे), ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (चौथे) और एलिसा हीली (पांचवें) ने अपनी रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है। वहीं गेंदबाजों की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा (छठे), स्पिनर राधा यादव (आठवें) और पूनम यादव (नौवें) शीर्ष 10 में शामिल है। 
इसके अलावा इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन (799) गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर है। उनके बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के शबनीम इस्माइल (764) है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में दीप्ति शीर्ष 10 में शामिल इकलौती भारतीय खिलाड़ी है। वह 302 अंकों साथ चौथे पायदान पर है।

Related Posts