कोलकाता । चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को बदल दिया है। आईपीएस अधिकारी पी। निरंजन को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है। चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया गया है।
पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य के एडीजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम को हटाकर उनकी जगह दमकल विभाग के महानिदेशक (डीजी) पद पर तैनात जगमोहन को राज्य का नया एडीजी (कानून व्यवस्था) बनाया था।
रीजनल ईस्ट
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को बदला