यह तो सभी जानते हैं कि मेघना गुलजार की चर्चित फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल कर रहे हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि लीड रोल करने के लिए राजकुमार राव को ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। वैसे यह पहली फिल्म होगी जिसमें दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी साथ-साथ काम करते नजर आएंगे। इससे हटकर यह भी सच है कि विक्रांत मैसी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि इस रोल के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था। छपाक नहीं करने की वजह बताते हुए राजकुमार राव कहते हैं कि 'मैंने फिल्म के ऑफर कभी नहीं ठुकराया। यह सच है, कि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट भी बहुत पसंद आई थी, लेकिन मेरी डेट्स काफी उलझी हुई थीं।' इसके साथ ही राजकुमार राव कहते दिखते हैं कि इस फिल्म का उन्हें इंतजार है, जो कि मेरा बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है। उन्होंने यह बात मेघना और दीपिका से भी कह दी है। गौरतलब है कि छपाक में राजकुमार जर्नलिस्ट-सोशल एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित की भूमिका में नजर आते, लेकिन डेट्स उलझने की वजह से यह रोल विक्रांत मैसी को मिल गया, अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्या कर दिखाती है। यहां आपको बतला दें कि फिल्म छपाक एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है और अब यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है।
एंटरटेनमेंट
छपाक करने से मना कर चुके हैं राजकुमार राव