YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सूर्यकुमार से सीखें युवा खिलाड़ी : लक्ष्मण 

सूर्यकुमार से सीखें युवा खिलाड़ी : लक्ष्मण 

मुंबई ।  स्टायलिश बल्लेबाज के तौर पर लोकप्रिय वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से सीखना चाहिये। लक्ष्मण ने लंबे इंतजार के बाद हाल ही में भारतीय टीम में शामिल सूर्यकुमार को युवाओं के लिए एक आदर्श खिलाड़ी बताया। सूर्यकुमार को शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए लक्ष्मण ने कहा, 31 साल का ये खिलाड़ी एक आदर्श उदाहरण है कि यदि कोई धैर्यवान रहता है तो उसे सफलता जरुर मिलती है।  लक्ष्मण ने कहा, वह इसके अधिकारी हैं, मुझे लगता है कि वह युवाओं के लिए एक बेहतरीन रोल मॉडल हैं, खासकर भारत में क्योंकि हम लोब बहुत जल्दी ही धैर्य खो देते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे रन बनाने वाले सभी खिलाड़ी भारतीय टीम में आने की उम्मीद करते हैं हालांकि यह कठिन होता है। इसका कारण गुणवत्ता, प्रतिभा और बेहद ज्यादा प्रतियोगिता का होना है, पर यहां सूर्यकुमार ने लगातार प्रयास जारी रखे जिससे अंत में उन्हें टीम में जगह मिल गयी। लक्ष्मण ने कहा, "वह पहले दर्जे के क्रिकेट में वापस जाता है, मुंबई के लिए स्कोर बनाता है, जब भी उसे मुंबई इंडियंस के लिए मौका मिलता है, तो वह एक सकारात्मक रन बनाने वाला खिलाड़ी बनकर उभरता है। उन्होंने कहा, वह कठिन हालातों में खेलते हैं और मैच जीतते हैं और यही आप एक खिलाड़ी से उम्मीद करते हैं। अंततः एक कहावत है, जिसे मेरे कोच ने मुझे जल्दी सिखाया था, 'यदि चयनकर्ता दरवाजा नहीं खोल रहे हैं, तो दरवाजा खोलो!' उन्होंने कहा कि अंतिम ग्यारह में खेलने के लिए वह निश्चित रूप से उस टी20 भारतीय टीम के दस्ते में स्थान पाने के हकदार हैं।  सूर्यकुमार घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और पिछले 2 वर्षों में मुंबई इंडियंस के लिए उनका आईपीएल का दमदार प्रदर्शन रहा है। कई बार बेहतर प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली इसके बाद भी उन्होंने हौंसला नहीं खोया और अब अंत में उन्हें जगह मिल ही गयी।
 

Related Posts