देश की मशहूर कंपनी बजाज फाइनेंस ने चालू वित्तीय वर्ष-2019 की चौथी तिमाही में मुनाफे में हुए 57 फीसदी का इजाफा करते हुए 1,176 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 748 करोड़ रुपये पर रहा था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस की ब्याज आय 50 फीसदी बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी की 2,265 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस का ग्रॉस एनपीए 1.55 फीसदी से घटकर 1.54 फीसदी और नेट एनपीए 0.62 फीसदी से घटकर 0.63 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस का प्रोविजिनिंग कवरेज रेश्यो बिना किसी बदलाव के 60 फीसदी पर रहा है।