YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय हॉकी टीम को रक्षापंक्ति बेहतर करनी होगी : रीड

भारतीय हॉकी टीम को रक्षापंक्ति बेहतर करनी होगी : रीड

नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि आगामी ओलंपिक खेलों को देखते हुए खिलाडिय़ों को अपने डिफैंस को और बेहतर करना होगा। कोच रीड ने कहा, हम एसएआई, बेंगलुरु लौटने के बाद इस दौरे का डेटा देखेंगे। पहले जिन चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उनमें एक डिफैंस भी है। हम विरोधी टीमों को खेल के बीच में वापस आने की अनुमति देते हैं। इसे हमें रोकना होगा। रीड ने कहा हम यहां से बेंगलुरु वापस जाएंगे और अर्जेंटीना में अपने एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले एक सप्ताह प्रशिक्षण लेंगे। मेरा मानना है कि अगले कुछ महीने टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए अहम है। हमारे लिए प्रतिस्पर्धा और कुछ प्रशिक्षणों के बीच व्यस्त रहना जहां हम अपनी जरूरत की चीजों पर काम करेंगे। ओलंपिक वर्ष अच्छी तरह से शुरू हो गया है और वास्तव में अब हमारे लिए शुरू हो गया है और हमें अपने सीखने में तेजी लाने की जरूरत है। भारत ने जर्मनी के खिलाफ क्रेफेल्ड में 6-1 से जीत और 1-1 से ड्रॉ हासिल किया। उन्होंने इसके बाद 1-1 से ड्रा और बेल्जियम के एंटवर्प में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की। थी। रीड ने कहा कि जर्मनी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन मिश्रित था। उन्हें 6-1 से हराना अच्छा था। हमने उन्हें हैरान किया और अवसरों का अच्छा इस्तेमाल किया पर अब भी हमें अपने खेल की कमजोरियों को दूर करन होगा।
 

Related Posts