YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 नंदीग्राम में चंडीपाठ पर छिड़ा महासंग्राम, सुवेंदु बोले ममता ने पढ़ा गलत मंत्र

 नंदीग्राम में चंडीपाठ पर छिड़ा महासंग्राम, सुवेंदु बोले ममता ने पढ़ा गलत मंत्र

नंदीग्राम । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस सीट को लेकर जंग छिड़ गई है। इस सीट पर टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। ज्ञात हो कि ममता बनर्जी इस बार अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट के स्थान पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच ममता ने यहां एक जनसभा के दौरान चंडीपाठ किया था। सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता ने गलत मंत्र का पाठ किया। उन्होंने ममता पर बंगाल की संस्कृति का अपनाम करने का आरोप लगाया। सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, इससे पहले, मुख्यमंत्री ने भगवान राम का कई बार अपमान किया है। 
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा कि नंदीग्राम ने मुझे स्वीकारा, इसलिए मैं यहां आई हूं। लोग फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं गांव की बेटी हूं। नंदीग्राम के आंदोलन को मैं पूरे देश में लाने में कामयाब रही थी। उधर, बुधवार को ममता बनर्जी यहां से पर्चा दाखिल करेंगी। इससे पहले जनसभा करके ममता बनर्जी ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि मैं भी हिंदू हूं और मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो। मैं सुबह चंडी पाठ करके घर से निकलती हूं। मैं चंडी पाठ सुना रही हूं, जो हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं सुन लें। सके बाद ममता बनर्जी ने तीन मिनट तक चंडी पाठ किया। इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
 

Related Posts