चंडीगढ़ । बजट बहस के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया ने शायराना अंदाज में सरकार पर बढ़ते कर्ज और आंकड़ों के हेरफेर पर सवाल उठाए। इस पर कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने भी शायराना अंदाज में पलटवार किया। सिद्धू ने सुखविलास होटल, लग्जरी बसों और निजी लग्जरी गाडिय़ों पर सवाल किए। इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी पूर्व सरकार के समय निजी संपत्ति का सवाल उठाते हुए टिप्पणी की। बहस के दौरान एक बार तो शिअद नेता व कांग्रेसी विधायक एक-दूसरे पर सीधे टिप्पणी करने पर उतारू हो गए। हालांकि मजीठिया ने वाद-विवाद के बीच बजट को लेकर सरकार पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को जब केंद्र से धनराशि मिलती है, तो वह अत्यधिक उत्साहित हो जाती है, लेकिन जब केंद्र धनराशि रोकता है, तो दिल्ली बुरी हो जाती है।
रीजनल नार्थ
बजट पर बहस के दौरान शायराना अंदाज में भिड़े सिद्धू और मजीठिया