कबीर पंथियों के माघी पुन्नी मेले की शुरुआत रविवार को दामाखेड़ा में हुई। इसकी शुरुआत नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब ने किया। मेले में 15 फरवरी से 18 फरवरी तक संत समागम का कार्यक्रम होगा। इसमें पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब सद्गुरू कबीर साहेब की वाणी वचनों पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान डॉ. भानुप्रताप गुरू गोसाई समेत श्रद्वालु मौजूद रहे।