फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर लांच हुआ, जिसके बाद चर्चा होने लगी कि इसमें अर्जुन कपूर का शानदार रोल है। गौरतलब है कि राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' में अर्जुन कपूर नज़र आने वाले हैं। ट्रेलर लांच के बाद सवालों की झड़ी भी लगी, जिसके जवाब भी विंदास दिए गए। ऐसे में अर्जुन से ट्रेलर पर बोनी कपूर के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो वो कह उठे कि उनके पिता, ट्रेलर देखकर बहुत भावुक हो गए थे। पिता को भावुक होते देख अर्जुन पल भर के लिए चौंक गए थे। वैसे अर्जुन कहते हैं कि उनके पिता एक कॉमर्शियल व्यूअर हैं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने वाले फैसले की सराहना भी की। बहरहाल पिता के बहाने अर्जुन अपनी फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहते नजर आए, उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुछ हटकर करना उन्हें पसंद आया है। अब देखना यह होगा कि फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाती है, क्योंकि ट्रेलर को लेकर तो चर्चा आम हो चुकी है कि वाकई फिल्म हटकर होने वाली है। दरअसल 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह सच्ची घटना पर आधारित है। जहां तक अर्जुन के रोल का सवाल है तो फिल्म में वो एक इंटेलिजेंस ब्यूरो अफसर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। कॉमिक रोल्स करने वाले अर्जुन कपूर के लिए वाकई यह चैलेंजिंग रोल रहा है। जहां तक फिल्म रिलीज का सवाल है तो यह 24 मई को पर्दे पर आने वाली है, तब मालूम चलेगा कि यह लोगों को कितना भावुक करती है और कितना बॉक्सऑफिस में धूम मचा पाती है।