
नई दिल्ली । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के आयोजकों ने साल 2020-21 के पूरे सत्र के दौरान मैदानों की देखभाल और उन्हें टूर्नामेंट के लिए तैयार करने पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की रकम खर्च की है। आईएसएल के सातवें सत्र का फाइनल रविवार को एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच गोवा के मडगांव में खेला जाएगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए लीग के मौजूदा सत्र का आयोजन गोवा में तीन स्थलों पर किया जा रहा है। आईएसएल प्रबंधन ने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान बेहतर हालत में रहें इसके लिए लीग ने अपने खर्च में कोई कमी नहीं की है। सत्र के पहले और सत्र के दौरान मैदानों की देखभाल पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गयी है।’’ साथही कहा, ‘‘इन मैदानों को तैयार रखने के लिए 70 मैदानकर्मियों ने दिन-रात काम किया है।’’ टूर्नामेंट के आयोजक एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) के अनुसार इतने कम समय में तीन स्टेडियमों में इतने सारे मैचों का आयोजन करना और उनके लिए मैदान तैयार रखना आसान नहीं था।