YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर 2-3 दिन में फैसला- मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर 2-3 दिन में फैसला- मुख्यमंत्री

मुंबई, । महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है. राज्य के मख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लॉकडाउन लगाने का फैसला दो-तीन दिन के भीतर लिया जा सकता है. दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना अब बेकाबू होने लगा है. सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी यहां कोरोना महामारी का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. जबकि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. इसके बाद ही अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के फैसले को टाल रही उद्धव सरकार अब निर्णय ले सकती है. बता दें कि पहले ही इस बात की हिदायत दी गई थी कि अगर केस बढ़ेंगे तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इस बीच महाराष्ट्र में हर रोज आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं अधिकांश लोग भी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं. केंद्र सरकार ने भी कहा था कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने का कारण महामारी के प्रति लोगों की कम जागरूकता और डर की कमी है. 
- औरंगाबाद व नागपुर में लॉक डाउन 
इस बीच औरंगाबाद में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पूरा लॉक डाउन रहेगा. बताया गया है कि 4 अप्रैल तक यह सीमित लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक एक हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान केवल आवश्‍यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है.
 

Related Posts