YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईपीएल की सबसे बड़ी ब्रैंड वैल्यू वाली टीम है मुंबई इंडियंस  सीएसके दूसरे व केकेआर तीसरे नंबर पर 

 आईपीएल की सबसे बड़ी ब्रैंड वैल्यू वाली टीम है मुंबई इंडियंस  सीएसके दूसरे व केकेआर तीसरे नंबर पर 

मुंबई । आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस खेल के मैदान में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के साथ ही ब्रैंड वैल्यू के मामले में भी सबसे आगे है। मुंबई इंडियंस टीम की ब्रैंड वैल्यू 761 करोड़ रूपए आंकी गई है जो उसे आईपीएल की सबसे बड़ी ब्रैंड वैल्यू वाली टीम बनाती है हालांकि साल 2019 में मुंबई इंडियंस की ब्रैंड वैल्यू 805 करोड़ रूपए के करीब थी। जो 5.9 फीसदी घटकर साल 2020 में 761 करोड़ रूपए ही रह गई है। वहीं अगर आईपीएल की दूसरी टीमों की बात करें तो सबसे ज्यादा नुकसान तीन बार आईपीएल का खिताब विजेता महेंन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रैंड वैल्यू में 16.5 फीसदी की कमी आई है और उसकी ब्रैंड वैल्यू घटकर 611 करोड़ रूपए ही रह गयी है। वहीं साल 2019 में सीएसके की ब्रैंड वैल्यू 732 करोड़ रूपए थी।
इस मामले में कोलकाता नाईट राईडर्स (केकेआर) दूसरे नंबर पर है जिसे सबसे अधिक नुकसान हुआ है। केकेआर की ब्रैंड वैल्यू 13.7 फीसदी तक घटी है जिससे उसकी ब्रैंड वैल्यू 543 करोड़ रुपये ही रह गई है। वहीं साल 2019 आईपीएल के सत्र में केकेआर की ब्रैंड वैल्यू 611 करोड़ रूपए थी। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण प्रयोजकों सहित आईपीएल से जुड़े सभी अन्य कारोबारों को लेकर हुए नुकसान से ब्रैंड वैल्यू घटी है। 
 

Related Posts