YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 नागपुर के बाद महाराष्ट्र के कुछ और शहरों में ललगाया जा सकता है लॉकडाउन?  -कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

 नागपुर के बाद महाराष्ट्र के कुछ और शहरों में ललगाया जा सकता है लॉकडाउन?  -कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए कुछ शहरों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। इसके पूर्व नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक के लिए पूर्ण लॉकजाउन का ऐलान किया जा चुका है। नागपुर में अब केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। सीएम नका कहना है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को थामने के लिए ऐसा किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कोरोना संक्रमण से स्थिति बेकाबू नहीं हुई है। मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके की डोज लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने यह बात कही। सीएम ने कहा, 'अगले कुछ दिनों में हम कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कर सकते हैं। हमें छोटे टुकड़ों में ऐसा करना है। हालांकि अब भी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है।'
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों को टीका लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की हिचक या घबराहट में रहने की जरूरत नहीं है। मैं उन लोगों अपील करता हूं कि जल्दी से जल्दी कोरोना का टीकाकरण करवाएं, जो इसके दायरे में आते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने से ही सात मार्च तक नागपुर जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए थे। वहीं, बाजारों को शनिवार और रविवार को खोलने की अनुमति थी, लेकिन अब पूरी तरह से बंदी का ऐलान कर दिया गया है। राज्य में पहले से ही सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में जमावड़े पर रोक लगी हुई है।
 

Related Posts