पटना । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने तरीके से रणनीति बनाने में लगे है। भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए आक्रामक तैयारी की है और पहले चरण के चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 नेताओं को जगह दी है, जिसमें दो नेता बिहार के हैं। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन और भाजपा सांसद मनोज तिवारी को इस लिस्ट में जगह दी गई है, लेकिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारक की सूची में नहीं रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर गिरिराज सिंह से इस संबंध में सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने मौन धारण कर लिया और चुपचाप चलते बने। बताते चलें कि बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा और वोटिंग के बाद दो मई को वोटों की गिनती होगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है, ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है। पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं। बीजेपी ने बंगाल चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, योगी आदित्यनाथ, शहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी सहित कई शीर्ष नेताओं के नाम शामिल हैं।
रीजनल ईस्ट
बंगाल के स्टार प्रचारकों की सूची से नदारद हैं गिरिराज सिंह, पूछने पर धारण किया मौन