बालीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर समुद्र किनारे छुट्टियां मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ने लोकेशन से अपनी तस्वीरें साझा की हैं। यहां बता दें कि फरहान सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी है। इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरे साझा कीं। एक तस्वीर में दोनों समुद्र किनारे बीच आउटफिट पहने हंसते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं। स्टार ने फोटो के कैप्शन में ‘बीच बम्स’ लिखा है। फरहान द्वारा ली गई शिबानी की एक तस्वीर में वह पेड़ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस जोड़े ने साथ में अपनी तस्वीर साझा की है, इसके पहले भी कई बार दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर चुके हैं।
एंटरटेनमेंट
समुद्र किनारे अपनी छुट्टियां मना रहे फरहान-शिबानी -इंस्टाग्राम पर साझा की छुट्टियों की तस्वीरें