फिल्म निर्माता कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘83’ के लिए संगीतकार प्रीतम और अभिनेता रणवीर सिंह ‘एक एंथम’ बनाने के लिए साथ आए हैं।!’’यहां बता दें कि फिल्म ‘83’ की कहानी साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के बारे में है। इसे रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। प्रीतम ने ट्वीट किया, ‘‘पावरहाउस रणवीर के साथ यह मेरी पहली फिल्म है और कबीर खान के साथ वापसी करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं! ऐसा गीत बनाने के लिए बेहद रोमांचित हूं जो उनके पागलपन से मेल खाए।’’ ‘न्यूयॉर्क ’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में कबीर और प्रीतम पहले साथ काम कर चुके हैं। ट्विटर पर तीनों की एक तस्वीर साझा करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘‘हमें सारे स्टार मिल गए। प्रीतमदा, ‘83’ में आपके साथ काम करना सम्मान की बात है। चलिए एक एंथम बनाते हैं! चलिए इसे आइकॉनिक बनाते हैं