मुंबई, । महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा अब 21 मार्च को होगी. अब परीक्षा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए आयोजित की जाएगी. बता दें कि पहले यह परीक्षा 14 मार्च को होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गई थी. जिसको लेकर गुरुवार को दिनभर महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, नासिक जैसे शहरों में बड़ी संख्या में छात्र एमपीएससी के फैसले के बाद रास्ते पर उतर कर आंदोलन किया. जिसके बाद गुरुवार देर शाम साढ़े आठ बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उस मुद्दे पर फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एमपीएससी की परीक्षा टालनी पड़ रही है. लेकिन एक हफ्ते के भीतर परीक्षा ली जाएगी और उम्र की सीमा आड़े नहीं आएगी. उन्होंने कहा था कि छात्रों की भावनाओं के साथ खेलना नहीं चाहता, लेकिन उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं चाहता. परीक्षा करवाने में ये अतिरिक्त समय जो ले रहा हूं, ये स्टाफ और अन्य जरूरी चीजों के इंतज़ाम की तैयारी के लिए है. उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा था कि परीक्षा की नई तारीख शुक्रवार यानि आज 12 मार्च को घोषित की जाएगी। जिसके बाद शुक्रवार को परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई. बता दें कि 5 अप्रैल, 26 अप्रैल, 20 सितंबर, 11 अक्टूबर और 14 मार्च यानि 5 बार एमपीएससी की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी है. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 200 पदों पर भर्तियां होनी है.
रीजनल वेस्ट
एमपीएसी की परीक्षा अब 21 मार्च को, कोरोना गाइड लाइन का होगा पालन