बालीवुड अभिनेता एवं नवाब पटौदी के बेटे सैफ अली खान ने एक ट्रोल का करारा जवाब दिया। ट्रोलर्स ने उनसे 'नवाब' होने के बारे में सवाल किया था। सैफ ने जवाब दिया कि वह नवाब बनने से ज्यादा 'कबाब' पसंद करते हैं। यहां बता दें कि सैफ अपने वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन की लॉन्चिग की तैयारी में लगे हैं।' अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' पर सैफ से सोशल मीडिया पर उनको लेकर किए गए कुछ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था। एपिसोड के प्रोमो में नजर आ रहा है कि अरबाज सैफ को एक टिप्पणी दिखा रहे हैं, वह पढ़ते हैं कि नवाब बनने के साथ ही अभी भी सड़े हुए हुकुमत पर चिपका पड़ा है। ये पढ़ने के बाद सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे नवाब बनने में कभी भी दिलचस्पी नहीं रही है, मुझे कबाब खाना पसंद है। अपनी बुद्धि और हाजिर जवाबी के लिए लोकप्रिय सैफ से एक ट्रोल ने प्रश्न किया, 'हम-तुम' के अभिनेता सोनम कपूर की शादी में साधारण सफेद कुर्ते पायजामे में। इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'शादी उनकी थी, मेरी नहीं।
एंटरटेनमेंट
नवाब बनने से ज्यादा 'कबाब' पसंद करते हैं सैफ -अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' पर दे रहे थे जवाब