YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

103 साल के लक्ष्मण दास को लगा कोरोना का टीका, अन्य लोगों को ‎किया प्रे‎रित

103 साल के लक्ष्मण दास को लगा कोरोना का टीका, अन्य लोगों को ‎किया प्रे‎रित

फरीदाबाद । फरीदाबाद जिले में कोरोना से बचाव को लेकर चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अ‎भियान में गुरुवार को एनआइटी नंबर दो निवासी 103 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मण दास दुआ अपने पौत्र हिमांशु के साथ एशियन अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे और उन्होंने कोरोना का उत्साहपूर्वक पहला टीका लगवा ‎लिया है। टीका लगवाने के बाद लक्ष्मण दुआ ने कहा कि वो खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनके पोते हिमांशु ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में भी ईश्वर की दया से पूरी तरह स्वस्थ हैं। अपने सभी काम खुद ही करते हैं और खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन सुबह की सैर करते हैं और उन्हें बच्चों को बिस्किट बांटना पसंद है। वह शाम को घर के बाहर बिस्किट लेकर बैठ जाते हैं और वहां से गुजरने वाले बच्चों को बिस्किट बांटते रहते हैं। दादा ने खुद ही कोरोना से बचाव को टीका लगवाने की इच्छा व्यक्त की थी और अन्य बुजुर्गों से भी टीका लगवाने की अपील की है। बता दें ‎कि मौजूदा समय में लक्ष्मणदास के 78 वर्षीय बेटे सुभाष डायलिसिस पर हैं और वह भी डॉक्टर परामर्श के बाद जल्द टीकाकरण कराएंगे। हालां‎कि, उनकी 68 वर्षीय बहू संतोष टीका लगवा चुकी हैं। उनके पोते हिमांशु दुआ ने बताया कि दादा मीडिया की खबरों से लगातार कोरोना व टीकाकरण की अपडेट लेते रहते हैं। वैक्सीनेशन कराने वाले अन्य लोगों से प्रेरित होकर वह टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। इसी तरह बीके सिविल अस्पताल में 75 वर्षीय केहर सिंह और नंगला निवासी 80 वर्षीय नारायण भी अन्य लोगों से प्रेरित होकर टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे।
 

Related Posts