
लखनऊ । दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज शबनम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने 104 मैच में 149 विकेट लिए हैं। 4 बार 4 विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है। दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे सातवें नंबर पर काबिज हैं। 32 साल की शबनम के नाम महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 128 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है। 49 किलो की इस गेंदबाज को पिछले महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया था। वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज में शामिल हो रही हैं। शबनम इस्माइल ने टी20 में 106 विकेट लिए हैं। वे इस फॉर्मेट में भी देश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका की अन्य कोई गेंदबाज 70 विकेट का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। महिला क्रिकेट की बात की जाए तो सिर्फ चार गेंदबाजों ने 100 से अधिक विकेट लिए हैं। मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी शबनम ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक टेस्ट, 103 वनडे और 95 टी20 खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वे अब तक 256 विकेट ले चुकी हैं। वे टी20 में भी दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं। 12 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुई महिला टी20 लीग बिग बैश के फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए शबनम ने मेलबर्न के खिलाफ 12 रन देकर दो विकेट लिए। वे फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच रहीं। उनकी बदौलत सिडनी थंडर ने खिताब भी जीता।